देहरादून:- सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड( पंजीकृत ) अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया की ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल एमडीडीए के देहरादूम कार्यालय में पहुचे और वहां पर एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को महासभा द्वारा शाल प्रतीक चिह्न व भगवान परशुराम जी का फरसा और रुद्राक्ष का पेड़ भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में ए आर जोशी और उस्मान जी को शॉल प्रतीक चिन्ह और रुद्राक्ष का पेड़ दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा की अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड जनमानस और राहगीरों के लिए व पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जल और वृक्षों का जो कार्य कर रही है वह अति सराहनीय हैं। विभाग इस पुण्य कार्य से प्रश्न है और इस महान कार्य में जो सहयोग हमसे बनेगा हम भी सहयोग प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर मनमोहन शर्मा अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड, संरक्षक पंडित लालचंद शर्मा, पंडित शशि कुमार शर्मा, पंडित अवनीश कांत शर्मा, पंडित उमाशंकर तीर्थ पुरोहित पीयूष गोड प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।