देहरादून:- जम्मू के उरार बागी, डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों की शहादत पर गुरुवार को व्यापार प्रकोष्ठ के व्यापारियों ने और पूर्व विधायक राजकुमार व पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने राजीव गांधी कांप्लेक्स डिस्पेंसरी रोड पर चार शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। और कहा कि हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार वालों को दुख सहने की शक्ति दे।
पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा इस तरह की घटना होना हम देशवासियों के लिए बहुत बुरी खबर है हम सबको मिलकर आतंकवाद का मुकाबला करना है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, महानगर व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा, राम कपूर, बिट्टू भाई, अजीत सिंह, अरुण कोहली, राकेश पवार, राजेंद्र सिंह घई, भूपेंद्र वाधवा, चमन लाल, चरण सचदेवा, आमिर खान, विशाल खेड़ा, सनी सोनकर, राजू भाई ,राजेश मित्तल अनस खान, जाहिद खान, नवीन, दानिश भगत, सुमित, इकरार अहमद, चांद दुपट्टा आदि उपस्थित रहे।