देहरादून :- देवभूमि में बढते दुष्कर्म के मामलों व भाजपा नेताओं की संलिप्ता पर कॉंग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने भाजपा को आढे हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश तथा देश में हो रहे बलात्कारों से यह साफ जाहिर होता है कि भाजपा का बेटी बचाओं बेटी पढाओं का झूठा नारा हैं। यह सीर्फ लोगों को गुमराह करने मात्र हैं, आये दिन नाबालिकों से बलात्कार खबरें सुनकर दिल दहल जाता हैं, वहीं भाजपा के लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, भाजपा के लोगो को शर्म आनी चाहिए, परन्तु भाजपा लोग ऐसी निंदनीय घटना पर कार्यवाही करने के बजाए मौन साधे हुए हैं।
लालचंद शर्मा ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से पंगु हो गई है और राज्य में महिलाओं दलितों व अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के मामलों में जिस तरह से इजाफा हुआ है उससे यह साफ पता चल रहा है कि प्रदेश की सरकार जान बूझ कर इन वर्गों पर जुल्म ज्यादतियां करवा रही है। अंकिता भंडारी कांड से लेकर जून में हरिद्वार के शांतरशाह में दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म ,रुद्रपुर में नर्स के साथ दुष्कर्म और हत्या और बीती १३ अगस्त को राजधानी देहरादून के आईएसबीटी में नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म इस राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को कहानी बताने के लिए पर्याप्त है।
लालचंद शर्मा ने कहा कि हरिद्वार में नाबालिग दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या में भाजपा के ओबीसी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी की संलिप्तता भी जग जाहिर है और रुद्रपुर में नर्स का बलात्कार और हत्या तथा आईएसबीटी में बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना की रिपोर्ट तीन दिन बाद दर्ज होना पुलिस की महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा के प्रति संवेदनशीलता दर्शाता है।