देहरादून:- भाजपा संगठन द्वारा संगठन पर्व के तहत महा सदस्यता अभियान 2024 को सफल बनाने हेतु हर विधानसभा में “विधानसभा सदस्यता सहयोगी” के रूप में देहरादून कैंट विधानसभा से सचिन गुप्ता को विधानसभा सहयोगी नियुक्त किया गया है। संगठन पर्व अभियान को गति देने के लिए विधानसभा सदस्यता सहयोगी के रूप में 70 अल्पकालीन विस्तारको की नियुक्ति की गई है । जिसमें पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष समेत जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी विस्तारक की भूमिका में एक सप्ताह के विशेष महाजनसंपर्क अभियान में बूथ एवं शक्ति केंद्रों तक संपर्क करेंगे।
भाजपा नेता सचिन गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर 11 से 17 सितंबर तक चलने वाले महाजनसंपर्क अभियान को लेकर अल्पकालीन विस्तारको को जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश की सभी विधानसभाओं में यह 70 विस्तारक, विधानसभा सदस्यता सहयोगी के रूप में अभियान को गति देने का काम करेंगे। 15 अक्टूबर तक चलने वाले संगठन पर्व के तहत पार्टी इस विशेष अभियान को एक सप्ताह तक इन विस्तारकों के सहयोग से प्रमुखता से चलाने वाली है। जिसमें यह सभी अपने सातों दिन कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि के साथ बूथ स्तर पर घर-घर जन संपर्क करने के लिए देंगे ।
इस प्रकार जनसंपर्क के दौरान प्रत्येक घर में जाकर पार्टी की विचारधारा, केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा कर अभियान के पैम्फ्लेट वितरित भी किए जाएंगे। साथ ही लोगों से मिस्डकॉल नम्बर पर कॉल करवाई जायेगी और लोगों को सदस्यता फॉर्म भरने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा । इस दौरान सदस्यों के घरों की दीवारों पर एवं अन्य प्रमुख स्थानों पर सदस्यता पर्व का स्टिकर भी लगाया जाएगा।