देहरादून:- रविवार को युवा सेवा दल द्वारा दिवंगत कार्यकर्ता मनी ढींगरा की स्मृति में नैशविला रोड पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में मेयर सुनील उनियाल गामा और कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कैंप का शुभारंभ किया।
महाकाल के भक्त संस्था, अपना परिवार समाज संगठन के सदस्यों ने भी इस रक्तदान शिविर में भाग लिया। यह शिविर युवा सेवा दल द्वारा अपने दिवंगत कार्यकर्ता मनी ढींगरा की स्मृति में आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और लोगों से रक्तदान करने की अपील की। रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और रक्तदान किया।
पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराना है। युवा सेवा दल ने इस आयोजन के माध्यम से समाज में एक अच्छा संदेश दिया है। हमें उम्मीद है कि इस आयोजन से रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और लोग रक्तदान करने के लिए आगे आएंगे।
इस अवसर पर विनीत नागपाल, कार्तिक बंसल, ऋषभ माटा, निलेश माटा, जूही चावला, संजीव मनोठिया, परमजीत सिंह, अनुज शर्मा, नितिन अग्रवाल, मयंक राजवंशी सहित महाकाल सेवा समिति (रजि) के अध्यक्ष रोशन राणा अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।