देहरादून :- शनिवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को छह माह का सेवा विस्तार मिल गया है। केंद्र सरकार ने उनके सेवा विस्तार पर मुहर लगा दी है। एक अक्टूबर से 31 मार्च 25 तक उन्हें यह विस्तार मिला है।
केंद्र सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के अपर सचिव भूपेंद्र पाल सिंह की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं। राधा रतूड़ी1988 बैच की आईएएस हैं। नियमों में छूट देते हुए उन्हें यह विस्तार दिया गया है। उल्लेखनीय है कि राधा रतूड़ी को इससे पहले मार्च में छह माह का सेवा विस्तार दिया गया था। 30 सितंबर को उनका यह विस्तार खत्म हो रहा है।