देहरादून:- सोमवार को कांग्रेस पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला पौड़ी गढ़वाल के ब्लॉक यमकेश्वर के ग्राम गंगाभोगपुर में कुछ समय पहले अंकिता भंडारी हत्या कांड जैसी बड़ी घटना हो चुकी है। लेकिन पुलिस के द्वारा अभी भी इस क्षेत्र में लापरवाही बरतने का काम लगातार कर रही है। इस क्षेत्र अभी भी लगातार बाहरी प्रदेशों से लोग आ कर शराब का सेवन कर क्षेत्र में बिना रोक टोक के घूम रहे है। और क्षेत्र की जनता के साथ लगातार अभद्र व्यवहार कर रहे है। जब इस बात को चीला चौकी इंचार्ज को अवगत कराया गया तो चीला चौकी इंचार्ज द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। बल्कि सम्मानित पंचायत प्रतिनिधियों व जानता के साथ अभद्रता की गई।
लाल चंद्र शर्मा ने कहा कि ग्राम गंगाभोगपुर के पंचायत प्रतिनिधियों व जनता के साथ चौकी इंचार्ज चीला द्वारा किए जा रहें दुर्व्यवहार के विरुद्ध आज आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल से मुलाकात कर जल्द से जल्द कार्यवाही की करने की मांग की।
इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी, पूर्व महानगर अध्यक्ष कांग्रेस लाल चंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष प्रधान संगठन, उत्तराखंड प्रदेश बच्चन सिंह बिष्ट, अनिल नेगी उपप्रधान गंगाभोपुर, यसपाल असवाल सामाजिक कार्यकर्ता, संदीप कुमार अध्यक्ष युवक मंगल दल गंगाभोपुर मौजूद रहे