नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मुठभेड़ अबूझमाड़ क्षेत्र में हुई।
पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि नक्सली गतिविधियां बढ़ रही हैं, जिसके आधार पर सुरक्षाबलों की एक टीम को दंतेवाड़ा के लिए रवाना किया गया। रास्ते में नक्सलियों ने अचानक सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान सात नक्सली मारे गए।
अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षाबलों की ओर से अभियान अभी भी जारी है और इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।