पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में किया जा रहा समारोह का आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 37 विशेष अतिथि रहेंगे मौजूद
बीस राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल
हरियाणा :- विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तीसरी बार ऐतिहासिक जीत हासिल की। चुनाव से कुछ समय पहले अल्पकाल के लिए सीएम पद संभालने वाले नायब सैनी आज दोबारा सीएम पद की शपथ लेेंगे। पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी भी इस दाैरान माैजूद रहेंगे। शपथ ग्रहण से पहले नायब सैनी मनसा देवी मंदिर पहुंचे और मां का आशीर्वाद लिया।
पंचकूला में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लिए हरियाणा रोडवेज की 2015 बसें लगाई गईं हैं, जो लोगों को समारोह स्थल तक लाने-ले जाने में इस्तेमाल होंगी। इस संबंध में सभी जिलों के रोडवेज अधिकारियों को विभाग की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं। सफर करने वालों के लिए पूड़ी, आलू जीरा, सफेद छोले, चावल, अचार, लड्डू, फ्रूटी, वाटर बोतल की व्यवस्था भी बसों में ही की गई है।
अंबाला से 150, भिवानी से 90, चरखी दादरी से 40, गुरुग्राम से 15, फरीदाबाद से 50, फतेहाबाद से 60, हिसार से 125, जींद से 80, झज्जर से 70, करनाल से 250, कैथल से 150, कुरुक्षेत्र से 150, नूंह से 10, महेंद्रगढ़ से 50, पानीपत से 150, पंचकूला से 100, पलवल से 40, रोहतक से 75, रेवाड़ी से 60, सिरसा से 50, सोनीपत से 100 और यमुनानगर से 100 के अलावा अन्य बसें समारोह स्थल पर पहुंचेंगी।
हरियाणा पंचकूला में शपथ ग्रहण समारोह में कलाकार लोक नृत्य कर रहे हैं।