देहरादून :- शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य मीडिया समन्वयक एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस मुलाकात में महर्षि ने मुख्यमंत्री से कहा आपका युवा नेतृत्व में प्रदेश की जनता की आपसे अनेक आकांक्षा है। अब जब उत्तराखंड राज्य पूर्ण यौवन की दहलीज पर है, तो इस मौके पर जनता की आशाएं अपेक्षाएं और भी बढ़ जाती है।राजीव महर्षि ने कहा कि प्रदेश में आज कई मुद्दे सतह पर है तो कुछ पृष्ठभूमि में है, एक कुशल राजनेता के तौर पर आपसे तात्कालिक मुद्दों के समाधान की स्वाभाविक अपेक्षा है, ताकि प्रकाश पर्व के मौके पर लोगों के जीवन में उजाला लाया जा सके और निराशा का अंधकार दूर हो यही इस पर्व का उद्देश्य भी है, और जनता की आकांक्षा भी। मैं निम्न बिंदुओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा यह कोई राजनीतिक निहितार्थ से नहीं बल्कि उत्तराखंड के दूरगामी हितों के मध्य नजर आपके संज्ञान में लाने का प्रयास है।
1 लोकतंत्र के स्तंभ नगर निकाय माने जाते हैं लेकिन निकाय के चुनाव पिछले 1 साल से लगातार टलते आ रहे है, निकाय चुनाव न होने से नगरी जनता की उम्मीदें धुमिल हो रही है, ऐसे में जनता का लोकतंत्र में विश्वास क्षीण हो जाएगा इसलिए जल्द निकाय चुनाव कराना जनहित में रहेगा। आपसे अपेक्षा है कि लोकमत के इस प्रश्न को आप निश्चित ही गंभीरता से लेंगे।
2 लोकतंत्र की पहली पाठशाला छात्र संघ चुनाव होते है, लेकिन इस विषय को लेकर जो नकारात्मक स्थिति सामने है, वह आपके नेतृत्व और स्वभाव के विपरीत है, अदालत प्रक्रियाओं से इतर इस मामले का जल्द समाधान किया जाना ठीक रहेगा हमारी आपसे अपेक्षा है कि आप इस बिंदु पर भी अपना ध्यान आकर्षित करेंगे जिससे प्रदेश में छात्र संघ चुनाव कराने का रास्ता खुल सकेगा।