देहरादून :- उत्तराखण्ड स्कूल वैन ऐसों○ के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने देहरादून कुम्हार मण्डी बस्ती के गरीब बच्चों के बीच दीपावली मिलन कार्यक्रम के निमित मिष्ठान व पटाखे वितरण कर दिपावली मनाई।
इस अवसर पर राजसभा सांसद नरेश बंसल ने बच्चों के साथ दिपावली मनाई व बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर राज्यमंत्री कैलाश पंत, बबलू मौर्य, गगन ढींगरा, पवन पासवान, दीवान प्रजापति, आयुष खोलिया , सन्नी कुमार आदि उपस्थित रहे।