देहरादून :- शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में कॉंग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बिंदाल चौकी थाना कैंट सीओ से मुलाकात की। जिसमे मुख्य रूप से कैंट विधानसभा क्षेत्र के श्रीदेव सुमन नगर वार्ड 35 से दिनांक 05/11/24 को 14 वर्षीय बालक करण कपूर की गुमशुदगी की रिपोर्ट माता पिता द्वारा चौकी बिंदाल थाना कैंट में लिखवाई गई। लेकिन चार दिन से बच्चे का अभी तक कोई भी सुराग़ न मिलने पर श्रीदेव सुमन नगर के लोगों द्वारा चकराता रोड मज़ार के पास धरना प्रदर्शन किया किया गया।
वहां पर ज़्यादा जनसंख्या में लोगों के आ जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। कैंट C0 नीरज मौक़े पर पहुँचे और लोगों को 24 घंटे के अंदर नाबालिग बच्चे करन कपूर का पता लगाने का आश्वासन दिया गया। सीओ द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद लोगों ने अपना प्रदर्शन ख़त्म किया। उसके बाद कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने उपनिरीक्षक कैंट थाना कुलदीप जी से वार्ता की। कुलदीप जी ने आश्वासन दिया की तत्काल प्रभाव से अपनी टीम को दिल्ली हरिद्वार भेज रहे है।
इस मौके पर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में लाल चंद शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद संगीता गुप्ता ,प्रदेश प्रवक्ता दीपचन्द्र वोहरा , शाहिद ख़ान , प्रमोद गुप्ता , अनुराग गुप्ता फ़िराज़ खान , बबलु , लक्की राणा उपस्थित रहे।