देहरादून :- शनिवार को विश्वभर में हिन्दुओं की आस्था के केन्द्र अयोध्या में श्री राम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष में आज देहरादून के सैय्यद मोहल्ला व्यापार मंडल द्वारा प्रसाद वितरण कर खुशियां मनाई गई। साथ ही भगवान श्री राम जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष मै नैशविल रोड व्यापार मंडल द्वारा भी प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव समति के सदस्य प्रीतम सिंह ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम हम सभी की आस्था के प्रतीक हैं। विगत वर्ष 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी परन्तु इस वर्ष यह शुभ मुहूर्त 11 जनवरी को आया है।
इस अवसर पर पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, महामंत्री संजय कनौजिया, दीप बोहरा, कोमल वोहरा ,संगीता गुप्ता, राजीव प्रजापति, संजय सिंह, राहुल कपूर, रवि वर्मा, संदीप जैसवाल, रवि मल्होत्रा, धर्मेंद्र सुनील आहूजा, निशांत आहूजा, अनूप खरबंदा,, दीपक पंडित, संत राम मौर्या, गिरीश बक्सी, देवेंद्र श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।