देहरादून:- लोकसभा चुनाव की बिगुल बज चुका है । ऐसे में भाजपा और कांग्रेस अपनी अपनी ताकत दिखाने में मैदान में उतर गए है । पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कर्णप्रयाग और गौचर में जनसम्पर्क किया। कर्णप्रयाग में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया है । हम बड़े अंतर से 2024 का लोकसभा चुनाव फतह करने जा रहे है ।
लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता लगते है राजनैतिक पार्टियों ने भी चुनाव अभियान तेज कर दिया है । कर्णप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत गौचर और कर्णप्रयाग में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने जनसम्पर्क किया और भाजपा की नाकामी को गिनाते हुए कांग्रेस के लिए वोट मांगे , कर्णप्रयाग मे आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसका मैं सम्मान करता हूँ । बीजेपी पर निशाना साधते हुए गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा हार के कारण कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तोड़ रही है । उन्होंने कहा कि एक राष्ट्रीय चैनल के सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बीजेपी घबराई हुई है । गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा ने पांच साल काम तो नही किया मगर चार को आठ किया, पांच साल ठाठ किया , दिखावे के लिए पूजा पाठ किया । जनता उन्हें इसका जबाब लोकसभा चुनाव में देगी ।