देहरादून :- नगर निगम चुनाव परिणाम आने के बाद राजीव भवन में देहरादून में कांग्रेसजनो की एक बैठक हुई जिसमें निकाय चुनावों में मतदाता सूची में व्यापक स्तर पर गड़बड़ियां व व्यापक पैमाने पर नाम हटाए जाने को लेकर भाजपा व सरकारी मशीनरी, संसाधन पर दुरूपयोग करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि ज्यादातर बूथों पर पोलिंग एजेंटो को मतदान आरम्भ होने के कई घंटो बाद तक बाहर किया गया जो कि संदेह प्रकट करता हैं। साथ ही बैलेट पेपर अति जटिल एवं गुमराह करने वाला डिज़ाइन किया गया जिससे कई हजार मतपत्र खराब हो गए। मलीन बस्तियों में लोगों को डराया धमकाया गया कि यदि उनके बूथ से बीजेपी को वोट नहीं दिया तो उनके मकान पर बुलडोजर चला दिए जाएंगे।
इस बैठक में मेयर प्रत्याशी रहे विरेंद्र पोखरियाल, लाल चंद शर्मा , राजेंद्र शाह, राजीव महर्षि, अनिल नेगी, विपुल नौटियाल, अजय सूद, सुरेश कुमार, आशीष देसाई, टी सी भारती, विनय शर्मा, कैलाश वाल्मीकि, विनीत सिंह, नितिन रावत, दीपक पंवार, अनिल बागड़ी, संजय बिरला, संजय थापा, सुरेन्द्र सूद, आदि मौजूद रहे।
