देहरादून :- महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने अमेरिका में भारतीय नागरिकों के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे मोदी सरकार की सबसे बड़ी कूटनीतिक विफलता करार दिया है। हाल ही में सामने आई ख़बरों में देखा गया कि भारतीय प्रवासियों को हथकड़ी और बेड़ियां पहनाकर अमेरिका से निकाला जा रहा है, जो न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की बेइज्जती है बल्कि यह भी दर्शाता है कि मोदी सरकार भारतीयों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा करने में पूरी तरह अक्षम है। 
लाल चंद शर्मा ने कहा जिस अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में भाजपा समर्थकों ने हवन किए, पूजा-अर्चना की और भारत में उनकी जीत का जश्न मनाया, आज वही ट्रंप भारतीयों को अमेरिका से धक्के देकर निकालने की नीति लागू कर रहे हैं। मोदी सरकार की ‘विशेष मित्रता’ का यह परिणाम है कि भारतीयों को शर्मनाक तरीके से अमेरिका से निर्वासित किया जा रहा है। जब ट्रंप चुनाव लड़ रहे थे, तब भाजपा के नेताओं और समर्थकों ने भारत में उनके समर्थन में कार्यक्रम आयोजित किए थे, लेकिन अब जब ट्रंप के कार्यकाल में भारतीयों को जबरन निकाला जा रहा है, तब वे सभी चुप क्यों है।
लाल चंद शर्मा ने कहा मोदी सरकार की विदेश नीति हर मोर्चे पर नाकाम हो चुकी है। पहले कनाडा के साथ संबंध बिगड़े, फिर चीन ने भारतीय सीमा पर अतिक्रमण किया, और अब अमेरिका में भारतीय नागरिकों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। यह स्थिति स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि भाजपा सरकार की राजनयिक समझ पूरी तरह शून्य हो चुकी है और प्रधानमंत्री मोदी की कथित वैश्विक साख केवल दिखावा बनकर रह गई है। आज स्थिति यह है कि एक ओर अमेरिका से भारतीयों को जबरन निकाला जा रहा है और दूसरी ओर मोदी सरकार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे बैठी है। प्रधानमंत्री मोदी, जो हर छोटे-बड़े विषय पर भाषण देते हैं, आज इस गंभीर मुद्दे पर मौन क्यों हैं? विदेश मंत्री, जो खुद को कुशल राजनयिक बताते हैं, वे भारतीयों की इस बेइज्जती पर क्या सफाई देंगे।
महानगर कांग्रेस स्पष्ट कहना चाहती है कि यह स्थिति भारत के सम्मान और भारतीय नागरिकों के अधिकारों पर सीधा हमला है। मोदी सरकार की लापरवाही के कारण ही आज अमेरिका भारतीयों को अपराधियों की तरह बेड़ियों में जकड़कर बाहर निकाल रहा है। यह केवल उन लोगों के लिए सबक है, जिन्होंने भाजपा सरकार की विदेश नीति को महान उपलब्धि मानने की गलती की थी। भाजपा सरकार को जवाब देना होगा कि आखिर भारतीयों के सम्मान की सुरक्षा क्यों नहीं की गई? प्रधानमंत्री मोदी को बताना होगा कि उनकी ‘अंतरराष्ट्रीय छवि’ केवल झूठी प्रचार नीति का हिस्सा थी या वास्तव में उन्होंने भारतीयों के लिए कुछ किया भी है।
महानगर कांग्रेस इस मुद्दे को हर मंच पर उठाएगी और मोदी सरकार की इस नाकामी को बेनकाब करेगी। यदि सरकार जल्द से जल्द ठोस कार्रवाई नहीं करती तो कांग्रेस पार्टी जनांदोलन छेड़ने से पीछे नहीं हटेगी। मोदी सरकार को भारत और भारतीयों के अपमान का हर हाल में जवाब देना होगा।
