देहरादून:- पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदयाल ने नामांकन दाखिल करा दिया है। नामांकन के दौरान गोदियाल समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। नामांकन के बाद रामलीला मैदान में जनसभा भी कर रहे है। जनसभा में भी लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पौड़ी सीट से गणेश गोदियाल लोकसभा का चुनाव पहली बार लड़ रहे हैं।
गणेश गोदियाल 2 बार उत्तराखंड विधानसभा के सदस्य रहे हैं। 2002 में उन्होंने थलीसैंण से बीजेपी उम्मीदवार रमेश पोखरियाल निशंक को हराकर चुनाव जीता था। इसके बाद गोदियाल 2012 में श्रीनगर विधानसभा सीट से विधायक बने। जबकि 2017 और 2022 में उन्हें श्रीनगर सीट से ही हार मिली थी। बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी भी पहली बार लोकसभा चुनाव के मैदान में हैं। हालांकि बलूनी एक बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं। अनिल बलूनी ने कल अपना नामांकन दाखिल किया था और रामलीला मैदान में जनसभा भी की थी। वहीं भाजपा समेत अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशी भी अंतिम दिन नामांकन करेंगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार, गढ़वाल सीट से आठ, टिहरी से छह, हरिद्वार से छह, अल्मोड़ा से तीन और नैनीताल सीट से तीन उम्मीदवार नामांकन कर चुके हैं। बुधवार को गढ़वाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल नामांकन दाखिल कर दिया है.। वहीं नैनीताल से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट, अल्मोड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा और हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने भी नामांकन कर लिया है।