देहरादून :- उत्तराखंड कांग्रेस के मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने शनिवार को रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्टेडियम में पहुंच कर वहां चल रहे उत्तरांचल प्रेस क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
राजीव महर्षि ने कहा कि मेरी ओर से समाज के सशक्त चौथे स्तंभ को अनेकों शुभकामनाएं और बधाई। समाज में घट रही विभिन्न अप्रत्याशित घटनाओं पर नजर रखने के साथ साथ भाग दौड़ के जीवन से अलग इस प्रकार के आयोजनों को कराने के लिए उत्तरांचल प्रेस क्लब बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि हम निश्चित ही सदैव आपके साथ हैं।