देहरादून:- लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड भाजपा ने संकल्प पत्र तैयार करने के लिए पूरे प्रदेश से समाज के अलग-अलग वर्गों में रहने वाले लोगों से सुझाव मांगे थे। इन सुझावों को प्राप्त करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रबंधन समिति का गठन भी किया था। जिसके संयोजक हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को बनाया गया, करीब 1 महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद उत्तराखंड की 70 विधानसभा के 70 हजार लोगों ने भाजपा को अपने सुझाव भेजे हैं जिसे के द्वारा समिति केंद्र और राज्य को भेजने वाली है।
वही समिति के संयोजक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारो से मुखातिब होते हुए बताया कि सभी सुझावों में से 60 फ़ीसदी सुझाव राज्य को जबकि 40 फ़ीसदी सुझाव केंद्र को प्रेषित किए जाएंगे उन्होंने कहा कि सभी प्राप्त सुझावों से देश को विकसित बनाने के संकल्प को और भी ज्यादा मजबूती दी जाएगी। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस बार का चुनाव कांग्रेस और भाजपा की विचारधाराओं का है।