देहरादून :- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशस हत्याकांड में शहीद हुए पर्यटकों कोआज देहरादून झंडा साहिब के प्रांगण में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने एकत्रित होकर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर पाकिस्तान के विरुद्ध रोष व्यक्त करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे एवं हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष कांग्रेस लालचंद शर्मा, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ,पूर्व विधायक राजकुमार, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रांतीय महामंत्री अवधेश पन्त, रामलीला कला समिति के अध्यक्ष राकेश महेंद्रु, सोम प्रकाश शर्मा, श्रीमती आशा लाल, श्रीमती प्रेम खन्ना, सत्य प्रकाश चौहान, सुरेंद्र सिंह बुटोला, राजकुमार अग्रवाल, शशांक गुप्ता, श्रीमती आशा शर्मा, शक्ति सिंह, जगमोहन रावत, सुधीर कौशिक, सुभाष जायसवाल, आशीष राजपूत, विजेंद्र बंसल, धन प्रकाश गोयल आदि संस्थाओं के पदाधिकारी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
