देहरादून:- कोटद्वार शनिवार की सुबह कोटद्वार मे हादसा हो गया जिसमे तीन लोगों की मौत और दो लोग घायल हो गए। मृतक श्रमिक बताये जा रहे हैं। हादसा आज सुबह कोटद्वार में बीईएल रोड पर हुआ। बताया जा रहा है कि बीईएल रोड पर फैक्ट्री गेट के समीप सीमेंट से लदा एक डंपर खराब हो गया। जिस वक्त खराब डंपर को खींचने की कोशिश की जा रही थी, तभी पीछे से आ रहे बजरी से भरे एक डंपर ने खराब डंपर के पीछे टक्कर मार दी। जिससे खराब डंपर के आगे खड़े अशोक, लखविंदर व सोहन की दोनों डंपरों के बीच कुचलने से मौत हो गई। घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। श्रमिक काशीपुर के बताये जा रहे हैं।