देहरादून:- रविवार को टिहरी गजा- डांडाचली मोटर मार्ग में दुवाकोटी धार के समीप हुई वाहन दुर्घटना में घायलों का हाल जानने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एम्स पहुंचे। यहां उन्होंने चिकित्सकों को घायलों का बेहतर उपचार एवं देखरेख करने हेतु निर्देशित किया।
बता दें कि रविवार को सुबह गजा- डांडाचली मोटर मार्ग में दुवाकोटी धार के समीप एक मैक्स वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें 17 लोग सवार थे, इसमें दो कि मौके पर ही मौत हो गई थी। शेष 15 घायलों को गजा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया। सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल दोपहर गजा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और सांत्वना दी। इसके बाद कैबिनेट मंत्री घायलों का हाल जानने एम्स ऋषिकेश पहुंचे। यहां उन्होंने सभी घायलों से मिलकर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना और चिकित्सकों को घायलों का बेहतर उपचार देने हेतु निर्देशित किया।