देहरादून/पौड़ी :- प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व, संस्कृति, लोकनिर्माण, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम, मंत्री सतपाल महाराज ने पौड़ी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुंज बिहारी नेगी के असामायिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। 
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पौड़ी के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष 85 वर्षीय कुंज बिहारी नेगी के असामायिक निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। उनके निधन से समाज को एक सच्चे सेवक की कमी महसूस होगी। उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा और उनके आदर्शों से हमें प्रेरणा मिलती रहेगी।
