देहरादून :- प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश के चलते नुकसान होने से सरकार के दावों की एक बार फिर पोल खुली है। उत्तरकाशी बडकोट में बादल फटने से नौ(9) मजदूरों के मीसिंग होने की सूचना मिली और वहां पर काफी नुकसान हुआ। दून शहर में कारगी ग्रांट में नाले के ऊफान में आने से मकानों के गिरने और वहां पर कुछ मकानों पर दरारें आ गई है। इससे साफ है कि नालों की बरसात से पहले विभागों ने सफाई नहीं करायी।
कांग्रेस बरसात से पहले शहर के नालों की सफाई की मांग करती आ रही थी। वहीं नदियो की सफाई की मांग भी कई बार प्रशासन और सरकार के समक्ष उठायी गई। इस बारिश ने एक सरकारी तंत्र को आईना दिखाया है। कांग्रेस की मांग है कि कारगी ग्रांट के प्रभावितों को मुआवजा देने के साथ ही उनके रहने और खाने की व्यवस्था बनायी जाए।
