देहरादून :- मंगलवार को कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता लालचंद शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 7 अगस्त 2025 को श्री टपकेश्वर महादेव जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
श्री जंगम शिवालय मंदिर में श्री टपकेश्वर महादेव सेवादल एवं उत्तराखंड पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के बीच 7 अगस्त 2025 को होने वाली श्री टपकेश्वर महादेव जी की भव्य शोभायात्रा के संदर्भ के एक बैठक हुई। जिसमे पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रा को शांतिपूर्वक एवं यातायात को सुचारू रूप से निकालने के लिए जो भी संभव प्रयास हो सके उन पर चर्चा की गई, साथ ही समय से यात्रा विश्राम हो सके इन सभी विषयों को लेकर चर्चा को गई।
बैठक में कैलाश भट्ट(इंस्पेक्टर कोतवाली कैंट), प्रदीप पंत(इंस्पेक्टर कोतवाली नगर), जितेन्द्र जोशी(निरीक्षक यातायात),मनमोहन सिंह नेगी (वरिष्ठ उप निरीक्षक, कोतवाली नगर), संदीप कुमार (फायर सर्विस) एवं सेवादल के मुख्य संरक्षक श्री 108 महंत कृष्ण गिरी जी महाराज, अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, महासचिव महेश खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश गुप्ता, लाल चंद शर्मा, उमेश रावत, आशीष गुप्ता, राजेश अग्रवाल, अमिताभ कश्यप, रोहित गर्ग, विनय गुप्ता, अनुभव अग्रवाल मौजूद रहे
