देहरादून:- रविवार को टिहरी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला के चुनाव प्रचार में जनपद देहरादून की राजपुर रोड़ विधानसभा के अंतर्गत धामावाला में पूर्व पार्षद नीनू सहगल द्वारा आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रम में भागीदारी कर कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की।
मोदी सरकार और बीजेपी की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ाई में आमजनता का आशीर्वाद निश्चित ही कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है। इस दौरान पूर्व काबिना मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व मसूरी नगरपालिका अध्यक्ष मनमोहन मल्ल, महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व पार्षदगण तथा अन्य स्थानीय वरिष्ठ नेतागण व कार्यकर्ता रहे मौजूद।