देहरादून:- गुरुवार को उत्तराखंड महानगर कॉंग्रेस कमेटी के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा व राजपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. आर राजेश कुमार से मिले और स्वास्थ्य संबंधी 16 बिंदुओ का ज्ञापन स्वास्थ्य सचिव को सौपा। लालचंद शर्मा का कहना है कि राज्य में विभिन्न स्थानों डेंगू और चिकनगुनिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
अस्पतालों में इन बीमारियों के मरीज़ पहुंच रहे है। ऐसे में अगर समय रहते इन पर अंकुश न लगाया गया और मरीजों के उपचार की ठोस इंतजाम नहीं की गई तो हालात गत वर्षों की तरह बिगड़ सकते है। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव से निवेदन किया कि निम्न बिंदुओ पर गौर करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों और अस्पताल प्रबंधनों को उचित कदम उठाए जाने के सख़्त दिशा निर्देश जारी करें।
सभी अस्पतालों में डेंगू और चिकनगुनिया की जांच और उपचार की निशुल्क व्यवस्था की जाए।
अस्पतालों में इन बीमारियों वाले मरीजों भर्ती करने के लिए अलग वार्ड बनाये जाए।
निजी अस्पतालों में इन बीमारियों के आयुष्मान कार्ड से निशुल्क उपचार की सुविधा दी जाए।
डेंगू मरीजों को जरूरत पड़ने पर खून की कमी न हो इसके लिए अभी से अस्पतालों और ब्लड बैंको को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
गांव शहरों में खासकर सम्वेदनशील क्षेत्रों मे मच्छर के लार्वा नाशक रसायनो का छिड़काव और फॉगिग की समुचित व्यवस्था की जाए।
नगर निगम के अधिकारी और चिकित्सा अधिकारी सरकारी स्कूलो और प्राइवेट स्कूलो कॉलेज एवं विश्वविद्यालय का निरीक्षण कर मच्छरों और उनके लार्वा की रोकथाम के उपायों पर जानकारी दे।