देहरादून/टिहरी:- बरसात के सीजन शुरू होते ही आए दिन कहीं न कहीं आपदाये आनी शुरू हो गई है। इसी के चलते घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित के साथ बैठक की। इस दौरान विधायक ने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क स्वास्थ्य पेयजल तत्काल सही किए जाने अति आवश्यकता है। ताकि ग्रामीणों को बरसात के मौसम में कोई परेशानी न हो।
घनसाली विधायक ने तहसील सभागार में जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित के साथ बैठक करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए कि कोई भी अधिकारी अपना मोबाइल सूच ऑफ नहीं करेगा और यदि किसी का मोबाइल सूचऑफ पाया गया तो उस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि अगर कहीं भी इस क्षेत्र में आपदा आती है तो अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सड़कों को खोलने का काम करना होगा क्योंकि यह क्षेत्र सबसे सीमांत क्षेत्र होने के कारण सेंसेटिव जोन में आता है।
विधायक घनसाली ने कहा कि क्षेत्र में खाद्यान्न और गैस का संकट ना रहे इसके लिए भी अधिकारियों को डीएम के माध्यम से निर्देशित किया गया हैं। मानसून आते ही घनसाली में सबसे ज्यादा सेंसेटिव जोन बन जाता है और बड़ी संख्या में भूस्खलन होने लगता है। इसको देखते हुए जिला अधिकारी टिहरी ने विधायक के नेतृत्व में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी विभाग की अगर लापरवाही पाई गई तो उस विभाग के अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह निर्देश जिलाधिकारी सहित विधायक शाह ने अधिकारियों को बैठक में दिए।