देहरादून:- महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के व्यापारियों ने बजट के विरोध में डिस्पेंसरी रोड पर पुतला दहन किया और केंद्र सरकार पर जमकर गुस्सा दिखाया। कहा कि केंद्र सरकार व्यापारी विरोध सरकार है महंगाई विरोधी व बेरोजगारी विरोधी सरकार है। बजट में केंद्र सरकार ने किसी भी प्रकार की रियायत व्यापारियों नहीं दी है। व्यापारियों का कहना है कि जब चुनाव का समय था तो सरकार ने बड़े बड़े वायदे जनता से किए थे और अब सत्ता में आ गए तो सब वायदे धरे के धरे रह गए।
पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि व्यापारी आज परेशान है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है महंगाई आसमान छु रही है लेकिन सरकार मस्त है। महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा का कहना है कि सरकार व्यापारियों के बारे में कुछ नहीं सोचती है व्यापारियों को उम्मीद थी जीएसटी कम किया जाएगा टोल टैक्स कम किया जाएगा महंगाई कम की जाएगी बेरोजगारी कम की जाएगी लेकिन ऐसा सरकार ने नहीं किया जिससे व्यापारी नाराज है।
इस अवसर पर व्यापारी राम कपूर, शेखर कपूर, अजीत सिंह, अरुण कोहली, राजेंद्र सिंह घई, भूपेंद्र वाधवा, चमन लाल, चरण सचदेवा, आमिर खान, विशाल खेड़ा, सनी सोनकर, हैप्पी डोरा, अनस खान, जाहिद खान, दानिश भगत, सुमित, इकरार अहमद, चांद दुपट्टा, आदि,उपस्थित रहे।