देहरादून:- मंगलवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।पूर्व मुख्यमंत्री ने मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बधाई दी। मानाा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक एवं समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के कई भाजपा नेताओं की एक के बाद एक प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद राजनीति गलियारों में कयासबाजी तेज हो गई है। माना जा रहा है कि गढ़वाल संसदीय सीट से टिकट कटने के बाद खाली बैठे तीरथ सिंह को कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है।