देहरादून:- प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री व पूर्व राज्य मंत्री नवीन जोशी ने शुक्रवार को जन संवाद से जन समर्थन कार्यक्रम के तहत रायपुर विधानसभा के गढ़वाली कॉलोनी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासन काल में विकास कार्य पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुका है। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बिल्कुल खराब है। स्मार्ट सिटी देहरादून कहीं से भी स्मार्ट नहीं दिख रहा है। चारों ओर गड्डे खुदे हुए हैं। नालियां भरी पड़ी है, ड्रेनेज सिस्टम नहीं है। वही कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जोशी ने क्षेत्र के लोगों की जन समस्याएं सुनी और उसके निवारण हेतु अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
नवीन जोशी ने कहा कि एक दिन पहले जब मैं कारगी चौक में जन संवाद कार्यक्रम के लिए गए था तो वहां डेंगू से पीड़ित करीब 15 से 20 परिवारों से भी मेरी मुलाकात हुई। उन्होंने अपनी समस्याएं मेरे सामने रखी। जोशी ने बताया कि वहां जुटी अपार भीड़ ने भी अपनी समस्याएं से मुझे रूबरू कराया जिसमें उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण सड़क पर बारिश का पानी जमा हो जाता है। जिस कारण नाला भर जाने से गंदगी सड़क पर जमा हो जाती है। लाइट कई घंटे तक कटी रहती है बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी ना तो नगर निगम की टीम आती है और ना ही साफ-सफाई करने वाले आकर वार्ड की सफाई करते हैं आगे लोगों ने कहा कि भारी बारिश के बीच पहली बार कोई नेता उनके बीच उनकी समस्याओं को सुनने पहुंचा हैं। उन्होंने कहा कि नवीन जोशी के ऊपर यहां के लोगों का पूरा विश्वास है कि वह जिस प्रकार से हमेशा उनके सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहते हैं आगे भी वह उनके साथ खड़े रहेंगे।
इस अवसर पर नवीन जोशी के साथ प्रवक्ता आशीष नौटियाल , हरीश बहुगुणा, आशिमा बहुगुणा, विमल, राहुल सोनकर, राजा भाई, गिरिराज हिन्द्वान, नवीन राज, संदीप, केवल राणा, अक्षेस जोशी, सुमित, गौरव, विष्णु ,विपिन, अशिता, अमर, दौलत सिंह रावत आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।