मुख्य निर्वाचन अधिकारी सीईओ डॉ.बीबीआर पुरूषोत्तम ने शुक्रवार को सचिवालय में आबकारी विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर लोकसभा चुनाव के दौरान अवैध शराब पर सख्ती से रोक लगाने और कार्रवाई की रिपोर्ट रोज ESMS पोर्टल पर अपलोड करने की हिदायत दी है।
डॉ.बीबीआर पुरुषोत्तम और आबकारी आयुक्त डॉ. प्रशांत आर्य को शराब की बिक्री और बरामदगी की निगरानी बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। चेकपोस्ट में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही डेली Report CEO ऑफिस को देने के भी निर्देश दिए। सीईओ पुरुषोत्तम ने शराब की दुकानों में पिछले 2 सालों से प्रतिदिन की बिक्री का विश्लेषण कर अचानक शराब की बिक्री में आई तेजी की निगरानी रखने और आबकारी अधिकारियों और नोडल अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम अगले 2-3 दिनों में पूर्ण कराए जाने के सख़्त निर्देश दिए। उन्होंने वाहनों की ट्रेसिंग सुनिश्चित करने और पुलिस विभाग के साथ लगातार सहयोग करने के भी निर्देश आबकारी अफसरों को दिए ।