देहरादून:- उत्तराखंड कॉंग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश ने आगामी नगर निकाय चुनाव में मेयर पद को लेकर मंगलवार को वार्ड नंबर 67 माजरी माफी रायपुर विधानसभा क्षेत्र मे जनसंपर्क किया। उन्होंने जनसंपर्क के दौरान लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण के लिए कारगर कदम उठाने की बात कही।
सुनीता प्रकाश ने वार्ड के लोगों के सामने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी के पक्ष में समर्थन की अपील की गई। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी का मेयर व बोर्ड बनने पर जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जायेगा। इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं ने उनका भरपूर समर्थन किया। सुनीता प्रकाश ने कहा कि देहरादून की आज बुरी स्थिति हो चुकी है, ऐसी स्थिति ग्रामीण क्षेत्रों की भी नहीं हुआ करती है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता को पूर्व में मिल रही सुविधाओं से भी वंचित किया जा रहा है। शहर की सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। नाले और नालियां बंद होने से गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है।