देहरादून :- बुधवार को भारूवाला ग्रांट के अंतर्गत मोहब्बै वाला चौक पर ऑल इंडियन कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गौड़ व पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में राहुल गांधी के विरुद्ध हिंसात्मक बातें करने वाले शिवसेना(शिंदे) विधायक संजय गायकवाड के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर गायकवाड का पुतला फुंका।
इस अवसर पर महानगर के पूर्व अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी जी के खिलाफ जो लोग अनर्गल बातें कर रहे हैं वह अपनी छोटी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। अभी तक ना तो इन पर कोई कानूनी कार्रवाई हुई है ना ही इनके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज हुई है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष गौड़ ने कहा कि भाजपाई नेता पहले तो कांग्रेसी नेता राहुल गांधी जी को आतंकवादी कहते हैं फिर उन्हें मारने की व जीभ काट के लाए जाने की धमकी दी जाती है, इससे देश में अराजकता व भय का माहौल बन रहा है। इस मुद्दे पर शीघ्र से शीघ्र कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए और संजय गायकवाड को शीघ्र से शीघ्र सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए।
इस अवसर पर रमेश कुमार मंगू (पार्षद), मोहन गुरुंग (पार्षद), ललित थापा (मंडल अध्यक्ष), गौरव चौधरी (जिला अध्यक्ष), टीटू त्यागी (प्रदेश सचिव), शमशेर अली (पूर्व उप प्रधान), नंदन नेगी (महानगर उपाध्यक्ष), बसंत थापा (पूर्व जिला अध्यक्ष डोईवाला), सूरत सिंह लांबा, वीके अरोड़ा, नाजीर खान, विजय कुमार, राम बहादुर तमांग (सेवादल), जावेद अली, वसीम अली, नरेश, सुदामा, इमरान, रिंकू, ऋतिक, संदीप कुमार, सोनू कुमार, राजू, देव कुमार थापा, आसाराम, सुरेंद्र सिंह थापा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।