देहरादून :- कॉंग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के लिए विधानसभा की प्रवर समिति ने वर्मा आयोग की सिफारिश के आधार पर साल 2011 की जनगणना पर चुनाव कराने को कहा है। कांग्रेस ने हाल ही में वर्मा आयोग की समिति से मुलाकात की थी। मांग की थी कि साल 2011 की जनगणना के आधार पर चुनाव होने चाहिए। उसी आधार पर प्रवर समिति ने भी निर्णय लिया।
लालचंद शर्मा ने कह कि कांग्रेस मांग करती है कि इस समिति की रिपोर्ट के आधार पर जल्द से जल्द चुनाव किए जाएं। वहीं कांग्रेस की मांग है कि देहरादून नगर निगम के वार्डों के परिसीमन के बाद जो वोटर लिस्ट बनी है, उसमें बहुत सी कमियां रह गई है, वोटर लिस्ट की कमियों को भी दूर किया जाए। कांग्रेस का ये भी कहना है कि कोई भी मतदाता वोटर लिस्ट में नहीं छूट पाए। कांग्रेस का ये भी कहना है कि देहरादून नगर निगम के वार्डों का परिसीमन क्यों किया गया। जब पहले से ही साल 2011 की जनगणना पर परिसीमन साल 2018 में हुआ था तो फिर क्यों परिसीमन किया गया। इसलिए कांग्रेस की मांग है कि नया परिसीमन को रद्द किया जाय।