देहरादून। पौड़ी लोक सभा क्षेत्र से पिछली बार कांग्रेस के प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया में अपने इस्तीफे की जानकारी दी।
मनीष खंडूड़ी ने कहा मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पाटी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं। मेरा यह निर्ण बिना किसी व्यक्तिगत हित अथवा अपेक्षा में लिया गया है।”
मनीष खंडूड़ी, भाजपा के वयोवृद्ध नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद खंडूड़ी के पुत्र हैं तथा उनकी बहन ऋतु खंडूड़ी वर्तमान में उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष हैं।