देहरादून :- महानगर कांग्रेसजनों द्वारा आज कांग्रेस की सर्वोच्च नेता श्रीमती सोनिया गांधी का जन्मदिवस सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान महानगर कांग्रेसजनों नें राजीव गांधी सामुदायिक भवन संजय कॉलोनी में जोश वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को पठन पाठन सामग्री वितरित की।
कॉंग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने श्रीमती सोनिया गांधी की दीर्घायु की कामना करते हुए पार्टीजनों से श्रीमती सोनिया गांधी से त्याग व संघर्ष की प्रेरणा लेते हुए उनके दिखाये रास्ते का अनुशरण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में जब सारा मीडिया तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेई के शाईंनिंग इंडिया व फीलगुड के नारे से भयभीत होकर एन0डी0ए0 की वापसी की भविष्यवाणियाॅं कर रहा था, तब श्रीमती सोनिया गांधी के कुशल नेतृत्व में कॉंग्रेस की केन्द्र में वापसी हुई और सारा यूपीए श्रीमती सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सहर्ष तैयार था किन्तु श्रीमती सोनिया गांधी ने दुनिया में एक उदाहरण पेश करते हुए प्रधानमंत्री पद को विनम्रता के साथ ठुकरा दिया व डाॅ0 मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाकर यह सिद्व कर दिया कि वे किसी पद के लिये राजनीति में नही बल्कि देश सेवा के लिये राजनीति में है। यही काम श्रीमती गांधी ने 2009 में फिर दोहराया जब यूपीए 2 की वापसी केन्द्र में हुई तब वे स्वयं या राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बना सकती थी किन्तु उन्होंने दोबारा डाॅ0 मनमोहन सिंह को ही प्रधानमंत्री बनाया। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी त्याग और संघर्ष की मिशाल है। कांग्रेस पार्टी का गौरवशाली इतिहास रहा है और कांग्रेस के इस गौरवशाली परम्परा का निर्वहन करते हुए श्रीमती सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मुख त्याग का उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी ने अपने सफल कार्यकाल में कांग्रेस पार्टी को ऊर्जावान बनाने का काम किया है, उनका कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन हमें सदैव मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान उनके मार्गदर्शन में मनरेगा, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, खाद्य सुरक्षा योजना जैसी लोक कल्याणकारी योजनाओं का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी के स्वर्णिम इतिहास को और अधिक ऐतिहासिक बनाकर पार्टी को गौरवशाली बनाने का काम किया है। देश आज उन हाथों में खेल रहा है जो देश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंककर अपना उल्लू सीधा करना चाहते है, ऐसे में हम सबका कर्तव्य है कि हम अपने युवा नेता राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने का काम करें। उन्होंने कहा कि 2014 में जो मोदी की लहर थी वह लहर देश की जनता के लिए कहर और जहर बनकर आई है विगत 10 वर्षों में देशवासियों ने उस जहर को पीने काम किया है।
पूर्व विधायक राजकुमार ने देश व प्रदेश के तमाम नवयुवकों से आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है, उन्हें सत्ता से हटाने का, जो देश को बरबादी की ओर ले जाना चाहते है। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें मजबूती के साथ मा0 राहुल गांधी के साथ खड़ा होकर झूठे लोगों से देश को बचाने का काम करना है। साथ ही कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी देश की वो नेता हैं जिन्होंने आपनी आँखों के सामने अपनी सास व अपने पति को देश के लिये शहीद होते देखा है, किन्तु वे विचलित नही हुई और कॉंग्रेस पार्टी में जान फॅूकने के लिये वे बिना किसी स्वार्थ के कॉंग्रेस अध्यक्ष बनी व कॉंग्रेस को वापस देश की मुख्यधारा में लाकर सत्ता में कांग्रेस की वापसी की।
इस अवसर पर सुप्रिया चौहान, लीबा, निखिल कुमार, अमरेंद्र बिष्ट, राकेश पंवार मौजूद रहे।