देहरादून :- गोविंद गढ़ के वार्ड 34 में पावन अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री हरगोबिंद साहिब में विधायक प्रीतम सिंह और वरिष्ठ कांग्रेस नेता लाल चंद शर्मा ने माथा टेककर गुरु घर से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस शुभ अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने उनका भव्य स्वागत किया।
गुरु साहिब से आशीर्वाद लेकर दोनों नेताओं ने वार्ड 34 की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अमृता कौशल के चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, कांग्रेस कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय मतदाता उपस्थित रहे।
विधायक प्रीतम सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा की गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व हमें सच्चाई, वीरता और सेवा की प्रेरणा देता है। कांग्रेस पार्टी हमेशा से इन्हीं मूल्यों पर चलकर जनता की सेवा करती आई है। मुझे पूरा विश्वास है कि वार्ड 34 की जनता अमृता कौकौशलl को भरपूर समर्थन देकर विकास की राह को और मजबूत करेगी। कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य क्षेत्र का समग्र विकास करना है, और हम इसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेंगे।
वरिष्ठ नेता लाल चंद शर्मा ने कहा यह गुरुओं की धरती है, और यहां के लोग हमेशा न्याय, सत्य और समाज सेवा का साथ देते आए हैं। अमृता कौशल जी एक सक्षम, कर्मठ और जनसेवा के लिए समर्पित प्रत्याशी हैं। उनकी जीत निश्चित ही वार्ड 34 के विकास और खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करेगी। हमारा उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदीप जोशी जी, सुभाष इस्सर, अभिनव थापर, चरन जीत कौशल, राजू वर्मा, धीर सिंह, राजकुमार, शकील अहमद, और बड़ी संख्या में स्थानीय मतदाता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अमृता कौशल ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र की समस्याओं का समाधान और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना रहेगा।