लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बदरीनाथ से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। पीसीसी चीफ करन माहरा को भंडारी ने इस्तीफा भेजा है। इसके साथ ही पौड़ी लोकसभा की सभी 14 सीटों पर अब कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं बचा।
राजेंद्र भंडारी को लेकर पहले से ही अटकलें लगाई जा रहीं थीं। बता दें कि उत्तराखंड में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के दौरान एक विधायक का पार्टी छोड़ना बड़ा झटका माना जा रहा है।