देहरादून:- पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल का गैरसैंण पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया । इस दौरान गोदियाल की जनसभा में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे। गोदियाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा राज में देश का विकास रूक गया है । इसलिए जनता अब कांग्रेस के पक्ष में दिखाई दे रही है ।
कांग्रेस प्रत्याशी गोदियाल उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ढोल-बाजों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। गैरसैंण के रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए गणेश गोदियाल ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि भाजपा सरकार ने इन 10 वर्षों में देशवाशियों को ठगने का काम किया है। चाहे वो बेरोजगारी हो,महंगाई हो,भ्रस्टाचार हो इन सब में भाजपा सरकार ने रिकॉर्ड बनाया है। गैरसैंण पहुंचने से पूर्व गोदियाल ने खनसर घाटी से लेकर गैरसैंण तक जनसंपर्क करते हुए लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की।