देहरादून :- महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के दोषियों को उम्रकैद की सजा दिये जाने का स्वागत कर न्यायालय का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि आज तक वीआईपी का नाम उजागर नहीं किया गया है यह चिंता का विषय है।
लालचन्द शर्मा ने कहा कि न्यायालय ने अपराधियों का दोष सिद्ध किया और आज दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई और जिसका कांग्रेस स्वागत करती है। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण के मुख्य अभियुक्त जो अब अपराधी सिद्ध हो चुके हैं और वह सत्ता धारी दल भाजपा से सीधे जुड़े हुए रहे और इनका पूरा परिवार भाजपा और आरएसएस के पदाधिकारी व सरकार में दायित्वधारी भी रहे थे। उन्होंने कहा कि जिसके कारण न केवल विवेचना को बल्कि अभियोजन पक्ष पर भी दोषियों को बचाने का भारी दबाव बनाया गया और आखिरकार अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में उम्रकैद की सजा दोषियों को सुनाये जाने से न्याय मिल सका है। उन्होंने न्यायालय का भी आभार व्यक्त किया।
