देहरादून :- शुक्रवार 13 जून को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा हृदयेश की पुण्यतिथि के अवसर पर महानगर कांग्रेसजनों द्वारा राजपुर विधानसभा क्षेत्र के कैम्प कार्यालय, डालनवाला में स्व0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश को श्रद्धापूर्वक याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। पूर्व विधायक राजकुमार की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें वरिष्ठ नेता गणों एवं बडी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने अहमदाबाद हवाई हादसे में मारे गये लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा। 
श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि स्व0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश जी के लम्बे राजनैतिक अनुभव का लाभ उत्तराखंड राज्य की जनता को मिला तथा उनके मंत्री पद पर रहते हुए विकास की जो नींव रखी गई वह मील का पत्थर साबित हुई। निर्भीक स्वभाव की धनी श्रीमती इन्दिरा हृदयेश जी ने राजनीति में पदार्पण से पूर्व लम्बे समय तक एक शिक्षिका के रूप में समाज को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तथा मंत्री बनने के उपरान्त राज्य की जनता की सेवा की जिसके लिए वे सैदव याद की जायेंगी।
पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि शिक्षक राजनीति से लेकर उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड तक का उनका लम्बा राजनैतिक सफर रहा है, जिसमें उन्होंने कई उतार-चढाव देखे। डॉ0 इन्दिरा हृदयेश कांग्रेस पार्टी की एक अनुभवी एवं संसदीय मामलों की जानकार नेता थीं उन्होंने उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक के अपने लम्बे राजनैतिक सफर में दोनों प्रदेशों के विकास को सदन में महत्व दिया। उत्तराखण्ड सरकार में मंत्री रहते हुए विकास के नये आयाम स्थापित किए। उनके कुशल एवं अनुभवी नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने सशक्त विपक्ष की भूमिका का निर्वहन किया जिसके लिए वे सदैव स्मरणीय रहेंगी।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व नगर निगम नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, पार्षद सागर लाम्बा, अर्जुन सोनकर, वीरेन्द्र बिष्ट, निखिल कुमार, प्रमोद गुप्ता, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र खन्ना, व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील बांगा, सुरेश पासी, राजेन्द्र सिंह, सोम वाल्मीकि, अशोक कुमार आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
