देहरादून:- उत्तराखंड में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर भाजपा ने अब पूरी ताकत झौंक दी है। इसके लिए स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। जो कि जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों के हिसाब से प्रचार करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अप्रैल को रुद्रपुर से उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का शंखनाद कर चुके है। भाजपा अब अप्रैल के दूसरे सप्ताह में स्टार प्रचारकों को चुनावी मैदान में झौंकने जा रही है। इसके लिए भाजपा की ओर से स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। आज और कल यानि 4 और 5 को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन तक उत्तराखंड प्रवास पर है।
इस दौरान नड्डा अल्मोड़ा, टिहरी व हरिद्वार सीट को कवर करेंगे। इसके बाद सात व आठ अप्रैल को शाहनवाज हुसैन उत्तराखंड आएंगे। वह हरिद्वार और नैनीताल संसदीय क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे। हरिद्वार में अल्पसंख्यक वोटों को साधने के लिए पार्टी ने उनके भगवानपुर, झबरेड़ा, पिरान कलियर और मंगलौर विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम लगाए हैं।
इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 अप्रैल को गोपेश्वर और अल्मोड़ा में चुनावी जनसभाएं करेंगे। इसी दिन उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी भी कैंट, धर्मपुर, गदरपुर और सितारगंज में प्रचार करेंगे। 12 को ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी प्रचार के लिए हरिद्वार आएंगे।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 14 अप्रैल को उत्तरकाशी, ऋषिकेश और बागेश्वर में चुनावी जनसभाएं करेंगी।कंगना रनौत को भी हिमाचल से सटे उत्तरकाशी इलाके में प्रचार के लिए उतारा जाएगा। कंगना को उत्तरकाशी के पुरोला, मौरी समेत कई इलाकों में जनसभा और प्रचार के लिए बुलाया जाएगा।