देहरादून:- लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है राजनीति पार्टियों के आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चला है इसी कड़ी में पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल ने बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी के साथ ही बीजेपी की टॉप लीडरशिप को खुली डिबेट की चुनौती दी है। गणेश गोदियाल ने कहा है कि लोकतंत्र में जनता को अपने प्रतिनिधियों और उनके विजन के बारे में जानने का पूरा अधिकार है। लिहाजा अनिल बलूनी किसी भी जगह आएं और मीडिया के सामने दोनों अपनी बातों को रखेंगे। गढ़वाल के लिए किसका क्या रोडमैप है और कौन बेहतर तरीके से विकास कर सकता है ये सब कुछ बहस में साफ हो जाएगा।
गणेश गोदियाल ने कहा कि ओपन डिबेट होने से प्रचार में भी आसानी होगी और जनता को भी अच्छा प्रतिनिधि चुनने में मदद मिलेगी। गोदियाल ने ये भी कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने उत्तराखंड के साथ सिर्फ खिलवाड़ और वादाखिलाफी की है। इसीलिए बीजेपी के सीनियर लीडर्स को भी गोदियाल ने बहस की चुनौती दी है। गोदियाल ने साफ किया कि 10 साल में केंद्र सरकार ने क्या किया और 7 साल से राज्य सरकार क्या कर रही है ये सब बहस में साफ हो जाएगा। गोदियाल ने कहा कि बीजेपी नेताओं के साथ उत्तराखंड के मुद्दे पर वो अकेले बहस करने को तैयार हैं।