देहरादून:- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को हरे कृष्णा हिल्स दुधली मोथरोवाला देहरादून में स्कॉन द्वारा कराए जा रहे श्री राधा बांके बिहारी मंदिर निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर भूमि पूजन किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्कॉन के पदाधिकारीयों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा स्कॉन द्वारा लगभग 150 देशों में राधा कृष्ण के मंदिरों की स्थापना की गई। उन्होंने कहां स्कॉन अपनी संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ ही संरक्षण की दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा हैं।
इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे, अनिल गोयल, चेयरमैन, गोपाल कृष्ण महाराज, देवकी नंदन प्रभु, वासु भोष, लीला, पुरषोत्तम प्रभु सहित कई लोग उपस्थित रहे।