देहरादून:- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां राजधानी में डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी काम्पलेक्स में कांग्रेसियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।
पूर्व मंत्री एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में पंचायती राज एवं संचार क्रांति की नींव रखी गई और इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया। उन्होंने कहा कि अपनी दूरदर्शी से देश के सशक्तिकरण के लिए उन्होंने आवश्यक कदम उठाए। उन्होंने कहा कि आज उनकी पुण्यतिथि पर स्नेह और कृतज्ञता से उन्हें सादर नमन करता हूं साथ ही कहा कि 21वर्ष के बदले 18 वर्ष तक के युवाओं को मताधिकार देकर उन्हें देश के प्रति और जिम्मेदार व सशक्त बनाने की पहल की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने संचालन करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजवी गांधी ने जिस प्रकार युवाओं से लेकर सभी वर्ग के लोगों को आगे बढ़ान का कार्य किया है जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है और आज सभी उन्हें श्रद्धासमुन अर्पित करते है।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने 1984 में अपनी मां और तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस की कमान संभाली थी। अक्टूबर 1984 में पदभार ग्रहण करने के बाद वह 40 वर्ष की आयु में भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने। उन्होंने दो दिसंबर 1989 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। उन्होंने कहा कि परंतु 20 अगस्त 1944 को जन्मे राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम के आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी जो आज तक पूरे भारत के लिए एक अपूर्णीय क्षति के रूप में खलता है । उन्होंने कहा कि राजीव गांधी को भारत में कंप्यूटर और दूरसंचार क्रांति लाने का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने न सिर्फ कंप्यूटर को भारत के घरों तक पहुंचाने का काम किया बल्कि भारत में इनफार्मेशन टेक्नोलाजी को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी मानते थे कि पंचायती राज व्यवस्था मजबूत नहीं होगी, तब तक निचले स्तर तक लोकतंत्र नहीं पहुंच सकता। उन्होंने कहा कि देश में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की नींव रखने का श्रेय भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को ही जाता है।
इस अवसर पर राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स में पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, वीरेन्द्र पोखरियाल, निवर्तमान पार्षद नीनू सहगल, अर्जुन सोनकर, रमेश कुमार मग्गू, हरिराम भटट, निखिल कुमार, दीप चौहान, अनूप कपूर, पीयूष गौड, सुनील कुमार बांगा, दीप बोहरा, राजेश उनियाल, राकेश पंवार, सोम प्रकाश बाल्मीकि, सुरेश पारछा, प्रियांश छाबडा, जहांगीर खान, राम कपूर, अशोक, राजीव जरीन, सुनीता, राम रामदास, निशा सहित अनेकों बस्तीवासी भी शामिल रहे।