देहरादून:- गुरुवार को कांग्रेसजनों ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में दरबार साहिब में मत्था टेका और महंत देवेन्द्र दास महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने दरबार साहिब में मत्था टेककर महंत देवेन्द्र दास महाराज से मिले और उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में और अधिक बढ़ावा देने का आग्रह महंत देवेन्द्र दास महाराज से किया। इस दौरान महंत देवेन्द्र दास महाराज ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में हरसंभव कार्य करने का आश्वासन दिया और राज्य में अस्पताल और स्कूल खोले जाने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा आदि उपस्थित रहे।