देहरादून:- रामनगर विधानसभा के मालधन क्षेत्र में प्रचार के लिए पहुंचे पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहाँ कि हमारे दिवंगत नेता खुशीराम ने गरीब लोगों को थोड़े थोड़े पट्टे देकर मालधन क्षेत्र में बसाया,और आज लोगो को अतिक्रमण के नाम पर हटाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा हैं। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी के खिलाफ सुपर हिट गढ़वाली गीत ‘मैं पहाड़ूं कू रैबासी, तू दिल्ली रहण वालू’ यानी ‘मैं पहाड़ का निवासी हूं और तू दिल्ली का रहने वाला है’ के जरिए अटैक किया है।
गोदियाल ने कहा कि उज्वला योजना के तहत जो गैस सिलेंडर बाटें गए आज लोग उसको रिफिल तक नही करवा पा रहे है, गैस सिलेंडर आज इतना महंगा कर दिया,उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए,उन्होंने कहाँ कि उधम सिंह नगर के नानकमत्ता में डेरा प्रमुख की हत्या पर सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। बदमाश बेखौफ घूम रहे हैं, यही नहीं नानकमत्ता के डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद सरकार और कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मालधन क्षेत्र की स्थापना हमारे पूजनीय दिवंगत नेता खुशीराम ने की,गरीब लोगों को थोड़े थोड़े पट्टे देकर मालधन क्षेत्र में बसाया गया,और आज लोगो को अतिक्रमण के नाम पर हटाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा हैं,उन्होंने कहाँ कि लोगो को कांग्रेस के वो दिन अच्छी तरह याद है, कांग्रेस लोगो को बसाने का प्रतीक है, इसलिए मालधन क्षेत्र के लोग कांग्रेस को एकमुश्त होकर जीताने का काम मालधन के लोग करेंगे।