देहरादून/ नई दिल्ली:- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को दिल्ली में उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा सांसद एवं प्रत्याशी मनोज तिवारी के साथ पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव प्रचार की रणनीति पर चर्चा की। बैठक से पहले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सांसद प्रत्याशी मनोज तिवारी को पटका पहनाकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री जोशी ने दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा के अंतर्गत चार विधानसभाएं जिसमे उत्तराखंड के प्रवासीयों की अधिक संख्या है, जिसमे मुख्य रूप से गुराड़ी विधानसभा, करावल नगर, तिमारपुर, घोंडा आदि स्थानों पर छोटी-छोटी सभाएं नुक्कड़ सभा पदयात्रा जनसंपर्क में अपनी अधिक सक्रियता के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया।
इस अवसर पर उत्तर पूर्वी जिला अध्यक्ष पूनम चौहान,जिला अध्यक्ष नवीन त्यागी, कार्यालय प्रभारी विष्णु मित्तल, विधायक अजय महावर, राजा इकबाल, सहसंयोजक सतवीर, मोहन गोयल, मनोज गर्ग, ओम प्रकाश, जिला महामंत्री गुलाब सिंह राठौर, राजकुमार, राहुल गौड़, महक सिंह आदि उपस्थित रहे।